PHP Full Form In Hindi – पीएचपी क्या होता है

PHP Full Form In Hindi :- आज कल लोगो की प्रोग्रामिंग में काफी रूचि बढ़ रही है और इसलिए लोग इसके बारे में जानकारी की खोज करते रहते है। तो आज हम जानते है , कि PHP क्या है, PHP Full Form ,PHP का use और भी बहुत कुछ जो आपको मददरूप होगा , यदि आप भी इसे सीखना चाहते है , तो इस पोस्ट के साथ बने रहे।

PHP Full Form In Hindi

PHP का फुल फॉर्म है ” Hypertext Preprocessor ” और यह सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है , जो अधिकतर वेब डैवलपमेंट में इस्तेमाल होती है। आपको जान के आश्चर्य होगा , लेकिन फेसबुक, Yahoo , Flipkart जैसी Website Or ऐप्लीकेशन बनाने के लिए PHP का इस्तेमाल हुआ है।

PHP क्या है?

PHP सर्वर साइड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और इसका कोड हमेशा सर्वर पे होता है। PHP द्वारा डायनामिक वेब पेज Develop किया जाता है और इसलिए यह वेबसाइट बनाने में अधिकतर यूज़ होता है। यह एक ओपन source प्रोग्रम्मिंग लैंग्वेज है , जिसे कोई भी अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।

PHP सीखना इतना मुश्किल नहीं है , खास कर के उन लोगो को लिए जिन्हें HTML और CSS का ज्ञान हो। HTML क्लाइंट साइड काम करता है , जबकि PHP सर्वर साइड और इन दोनों को साथ में एम्बेड करके PHP द्वारा की गयी प्रोसेसिंग ब्राउज़र पर देख सकते है। इसलिए आप HTML का कोड PHP फाइल में लिख सकते है और PHP को HTML में एम्बेड कर सकते है।

आपको PHP के साथ अपने सिस्टम में WAMPSERVER और साथ ही XAMPP साफ्टवेयर भी इनस्टॉल करना होगा। PHP फाइल को .php Extension के साथ सेव किया जाता है। इसका सारा execution सर्वर साइड पे होगा , इसलिए यूजर ये सब देख नहीं सकता।

History of PHP

ऊपर हमने आपको PHP Full Form In Hindi के बारे में बताया , चलिए अब पीएचपी की हिस्ट्री ( History Of PHP In Hindi ) के बारे में बात करते हैं।

PHP का निर्माण 1994 में Rasmus Lerdorf ने किया था , लेकिन ये मार्किट में 1995 में आया था। Rasmus ने ये अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए बनाया था और इसलिए इसे ” Personal Home Page ” भी कहा जाता था। जैसे जैसे लोग इसका इस्तेमाल करने लगे नए फीचर्स और फंक्शन्स इसमें ऐड होने लगे और आज कल PHP 7.3 चल रहा है।

PHP के अनुप्रयोग

  • PHP द्वारा आप dynamic और static दोनों तरह की वेबसाइट बना सकते है।
  • ये सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज से वेलिडेशन करना भी बहुत आसान है। आप चाहे तो ये भी validate कर सकते है , की कौन सा यूजर कौन से पेज access कर सकते है।
  • आप HTML फॉर्म डिज़ाइन कर , यूजर से डाटा ले कर PHP द्वारा डेटाबेस में स्टोर करवा सकते है।
  • इस लैंग्वेज द्वारा Data Insert, Update और Delete के साथ काम करना बहुत आसान हो जाता है।
  • आप आसानी से PHP को Database से कनेक्ट कर सकते है और Web Services बना कर Fourm और Data Base के बिच connection बना सकते है।
  • PHP द्वारा आप यूजर को ईमेल सेंड कर सकते है और साथ ही रिसीव भी कर सकते है।
  • कई web page में Confidencial डाटा होता है और इसलिए PHP डाटा को Encrypt और Dcrypt भी कर सकता है।

PHP कैसे काम करता है?

जैसे हमने आपको बताया PHP का इस्तेमाल करने के लिए आपको सर्वर इनस्टॉल करना जरुरी है , क्योंकि इसका सारा कोड सर्वर पे होता है। ये एक ऐसी लैंग्वेज है , जो सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे की विंडोज, लिनक्स, मैक, यूनिक्स सभी को सपोर्ट करता है और इसलिए आप किसी पे भी काम कर सकते है। PHP में बहुत से Hash फंक्शन भी है , जिससे आप डाटा Encrypt कर सके और सुरक्षित कर सके।

ये भी पढ़े:- ISO का फुलफार्म हिंदी में – ISO Full Form In Hindi

PHP एक ऐसा सॉफ्टवेयर है , जहाँ आप सभी टास्क perform करके उसका output broswer  में HTML द्वारा देख सकते है। जब कोई यूजर browser द्वारा कोई वेब पेज access करता है , तो वो उस PHP डॉक्यूमेंट के लिए सर्वर को request भेजता है। सर्वर इस Request को find करके PHP प्रोसेसर के पास भेजता है , जहाँ उसे execute करके HTML द्वारा output मिलता है । PHP प्रोसेसर दो तरह ऑपरेशन पे काम करता है , जो कुछ स प्रकार है :-

  • कॉपी मोड: इस ऑपरेशन द्वारा plain HTML को Output के तौर पे कॉपी कर दिया जाता है।
  • इन्टरप्रेट मोड: इसमें PHP में लिखे कोड को इन्टरप्रेट करके final output दिया जाता है।

PHP के लाभ

PHP Full Form In Hindi जानने के बाद अब पीएचपी के लाभ जानते हैं।

  • PHP एक ओपन सोर्स स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है और इसलिए आप इसे फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते  है।
  • वेब डेवलपमेंट आसान करने के लिए PHP बहुत सारी लाइब्रेरी सपोर्ट करता है और इससे आप customized फंक्शनलिटी यूज़ कर सकते है।
  • PHP की सिंटेक्स काफी आसान है और इसलिए इस लैंग्वेज को सीखना काफी आसान है। यदि आप IT बैकग्राउंड से हो , लेकिन आपको PHP नहीं आता , तो फ़िक्र न करे आप इसे आसानी से सिख सकते है।
  • ये एक Independent लैंग्वेज है , जो सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडोज, लिनक्स, मैक,इत्यादि के साथ कम्पेटिबल है।
  • जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है , लोगो की इसमें नए फीचर की डिमांड भी बढ़ रही है। इसलिए टाइम के साथ नए PHP वर्शन रिलीज़ हो रहे है , जो नए फीचर्स के साथ Updated है।
  • PHP , Built-In Database Model को सपोर्ट करता है , इसलिए आप उसके साथ कनेक्ट करके वेब पेज डेवेलोप कर सकते है। यदि आप अपनी वेबसाइट को होस्ट करना चाहते हे , तो PHP एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि ये सभी तरह के डेटाबेस जैसे की ओरेकल, MySQL सभी को सपोर्ट करता है।
  • PHP , Apache और IIS दोनों सर्वर को सपोर्ट करता है। अधिकतर होस्टिंग सर्वर भी PHP को सपोर्ट करते है और इस तरह आपको किसी Dedicated सर्वर की जरुरत नहीं पड़ती।
  • PHP में काम करना काफी इंटेरेटसिंग और आसान है। सबसे अच्छी बात ये हे , की PHP में Develop की गयी साइट्स को होस्ट करना सभी के लिए अफोर्डेबल है।

आप भी को वेब एप्लीकेशन बनाना कहते है , तो PHP एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसकी variables, Syntex अगर आपको आ जाये , तो इसमें काम करना काफी आसान है। आप समय के साथ PHP Langugae में Work करना सिख सकते है।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी (PHP Full Form In Hindi) कैसी लगी ? यदि अच्छी लगी हो , तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें , हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ें उन सब में भी हमने काफी यूज़फुल नॉलेज प्रदान की है।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *