URL Full Form In Hindi – URL क्या होता है ?

URL Full Form In Hindi , URL क्या होता है :- आज कल हम इंटरनेट पे ही अपना ज्यादातर समय व्यतीत करते है । किसी भी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए एड्रेस होना आवश्यक है और इस एड्रेस को हम इंटरनेट की लैंग्वेज मैं “URL” कहते है ।

URL Full Form In Hindi 

URL शॉर्ट नाम है , जबकि इसका  फुल फॉर्म ” Uniform Resource Locator ” है । इसे WEB address भी कहा जाता है , क्योंकि ये आपको किसी भी वेबसाइट तक पहुंचने में मदद करता है ।

URL Ke कितने भाग होते हैं?

URL ke तीन भाग होते हैं , जिसकी मदद से एड्रेस बनता है। वो तीन भाग नीचे दर्शय गए हैं:

  • Protocol: यह protocol network दर्शाता है और इसकी मदद से वेबसाइट का नेटवर्क एक्सेस होता है। https://, http://, ftp:// इसके कुछ उदाहरण हैं।
  • Domain Name: ये किसी भी वेबसाइट का पता होता हैं।
  • Domain Code: किस तरह की वेबसाइट है , वो डोमेन कोड द्वारा पता चलता हैं। जैसे की .com,.in ,.org इत्यादि। यहाँ .com का मतलब हैं ये 1 कमर्शियल वेबसाइट है , .in यानी इंडियन वेबसाइट है और वही .org मतलब एक आर्गनाइजेशन की वेबसाइट है। ऐसे और भी डोमेन कोड होते हैं।

URL की History

अब आप सब URL क्या हैं Or URL Full Form In Hindi , ये तो जान हो गए होंगे , तो आईये जानते हैं , ये कब और किस ने ढुंढा था। इस टेक्नोलॉजी के बारे में सब से पहले ” Tim Berners – Lee ” ने 1914 में खोज की थी।

इन्होने ने बताया , कैसे हम किसी भी वेबसाइट के सभी पेज को एक लोकेशन दे सकते हैं और इससे उन्हें इंटरनेट पे ढूंढना भी आसान हो जायेगा।

उस समय इंटरनेट एक छोटी सी दुनिया थी , लेकिन आज ये बहुत विशाल और बड़ा है , जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता।

ये भी पढ़े:- PHP Full Form In Hindi – पीएचपी क्या होता है

URL द्वारा इसे मैनेज करना बहुत आसान है और इसकी खोज के बाद बहुत से web page  बनाये गए और सभी को जोड़ कर URL बनाया गया।

URL कितने प्रकार के होते है?

Url Full Form In Hindi

  • Absolute: जब किसी वेबसाइट के particular पेज पे जाने के लिए उस website का पूरा URL लिखना पड़ता है , उसे Absolute URL कहते हैं। आपको इस तरह के URL में syntax, web page और सभी कुछ लिखना होता हैं।
  • Relative: इस तरह के URL Absolute URL के तुलना में छोटे होते है। इसका अधिकता इस्तेमाल web page के अंदर किया जाता है।
  • Static: ये ऐसे URL है , जिसमें वेबपेज पूरी तरह से जॉइंट हैं और ऐसे URL कभी नहीं बदलते।
  • Dynamic: ये वाले URL का एड्रेस यूजर के queries पे निर्भर होते है और जैसे query बदलती है , ये भी बदलते है।

URL को कैसे ब्राउज़र में ओपन करते है?

ज्यादातर URL को हम Browser के सर्च बॉक्स में लिखते है , जिससे वो ओपन हो सके। Hyperlinks द्वारा भी आप किस भी वेबसाइट को ओपन कर सकते है।

यदि किसी वेब पेज पर hyperlink मौजूद हो , तो उसे क्लिक करने पर आप उस वेबसाइट को ओपन कर सकते है।

इंटरनेट दुनिया काफी विकसित हो गयी है और इसलिये URL को QR कोड के द्वारा भी ओपन किया जा सकता है। यदि आपके पास कोई किताब या अख़बार है , जिसमें वेबसाइट का QR code है , तो उसे अपने मोबिएल द्वारा स्कैन करने से भी URL को ओपन किया जा सकता है।

URL कैसे काम करता है?

सबसे इम्पोर्टेन्ट है , कि ये URL कैसे वर्क करता हैं। हम किसी भी URL को आसानी से याद कर सकते हैं , लेकिन हमें इसके पीछे की प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी नहीं होती।

हमारे computer में ब्राउज़र होता है , जो किसी भी वेबसाइट को उसको IP एड्रेस द्वारा पहचान सकता है। किसी भी IP एड्रेस को याद करना बहुत मुश्किल है और इसलिए सभी एड्रेस को IP एड्रेस द्वारा लिंक किया जाता हैं।

ये भी पढ़े:- ISO का फुलफार्म हिंदी में – ISO Full Form In Hindi

IP का मतलब Internet Protocol होता है और सभी वेबसाइट का IP अलग होता है। जैसे 192.172.244.2 ये एक IP एड्रेस है , जिसकी मदद से ब्राउज़र वेबसाइट का पता लगा सकता है।

ज्यादातर वेबसाइट के IP static नहीं होते और बदल ते रहते है , लेकिन URL नहीं बदलता जिससे हमे याद रखना आसान होता है। ब्राउज़र एक ऐसा माध्यम है , जो हमने टाइप किये URL को IP में बदल देता है और वेबसाइट तक पहुंच पता है।

Shortening URL क्या होता है?

वेबसाइट के URL काफी लम्बे होते है , जिसे याद रखना बहुत मुश्किल होता है। वेबसाइट पे कई सारे web page होते है और सभी पेज का सिंटेक्स याद करना किसी के लिए भी आसान नहीं है।

यदि आपको इस URL को शेयर करना पड़े तो बहुत ही मुश्किल काम है और इसलिए आज बहुत सी कंपनी है , जिसकी मदद से URL शॉर्ट  किया जा सकता है। इस तरह के translators की मदद से कोई भी absolute URL को शॉर्ट  किया जा सकता है , जिससे शेयर करने में आसानी हो।

ये भी पढ़े:- USB Full Form In Hindi – USB क्या है

आज के टाइम में ऐसे बहुत से URL है , जिनको शार्ट नाम से लोग आसानी से पहचान भी सकते है। यह शोर्टनिंग प्रोसेस की मदद से लोग अपनी वेबसाइट के URL क भी शॉर्ट कर सकते है और लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

शोर्टनिंग URL कुछ इस प्रकार है , t.co जिसे आप Twitter के नाम से जानते हो। इसी प्रकार शोर्टनिंग सर्विस के द्वारा आप अपने URL की लम्बाई को शॉर्ट कर सकते है।

Secure URL क्या होता है?

जिस भी वेबसाइट का URL https:// से शुरू होते है , वो सिक्योर होते है। गवर्नमेंट भी लोगो को ऐसी वेबसाइट  इस्तेमाल  करने की सलाह देती है , जिससे यदि आपने वेबसाइट में अपनी पर्सनल इनफ्रामेंशन डाली है , तो वो सेफ रहे। इस तरह की वेबसाइट में इनफ्रामेंशन को encrypt  करके Transmit किया जाता है , जिससे आपकी कोई भी Confedential डिटेल्स Leak न हो सके।

आपको URL के बारे में अब सारी जानकारी मिल गई होगी। URL का किसी भी Website के लिए महत्व और उसका वर्किंग भी अब आपके समझ में आ गया होगा। जो लोग इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते , उनके लिए ये बहुत helpful है।

आपको हमारे द्वारा दी गई URL Full Form In Hindi , URL Kya Hai जानकारी कैसी लगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो , तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इस जानकारी से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है , तो हमें कमेंट में जरूर बताएं , हम उसका रिप्लाई जल्दी से जल्दी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *